ब्रसेल्स में ब्रेक्जिट वार्ता का तीसरा दौर
ब्रसेल्स, 28 अगस्त (आईएएनएस)| ब्रेक्जिट वार्ता का तीसरा दौर सोमवार से यहां शुरू हो रहा है। इससे पहले ब्रिटेन के वार्ताकारों ने यूरोपीय संघ (ईयू) से लचीलापन और कल्पनाशक्ति दिखाने का आग्रह किया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रेक्जिट सचिव डेविड डेविस ने कहा कि वाह चाहते हैं कि इस वार्ता का दायरा विस्तृत कर इसमें व्यापार को लेकर चर्चा की जाए।
सूत्रों के अनुसार, डेविड पारस्परिक रूप से लाभप्रद समझौता करना चाहते हैं जो पूरे यूरोप में फैले लोगों और व्यवसायों के लिए बेहतर हों।
लेकिन, यूरोपीय आयोग के मुख्य वार्ताकार माइकल बार्नियर ने पिछले हफ्ते कहा था कि यूरोपीय संघ से ब्रिटेन की ‘व्यवस्थित वापसी’ वार्ता के तीसरे दौर के केंद्र में रहेगी।
उन्होंने कहा कि पहले दिन से ही ईयू इस मुद्दे पर ‘स्पष्ट और पारदर्शी’ रहा है।
बार्नियर ने कहा कि नागरिकों के अधिकार, खातों का निपटारा और आयरिश सीमा के मुद्दों में प्रगति बहुत महत्वपूर्ण है।
वार्ता शुरू होने के बाद, अधिकारी कार्य समूहों में हर प्रस्ताव के विवरण पर चर्चा करेंगे। तीसरे दौर का समापन डेविस और बार्नियर द्वारा किया जाएगा।
ब्रिटेन मार्च 2019 के अंत तक ईयू से अलग हो जाएगा। ईयू से अलग होने का फैसला पिछले साल हुए जनमत संग्रह के बाद लिया गया था।