खेल

1997 महिला विश्व कप ने मुझे प्रेरित किया : झूलन

नई दिल्ली, 28 अगस्त (आईएएनएस)| भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने सोमवार को कहा कि आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 1997 में हुए विश्व कप फाइनल मुकाबले ने उन्हें क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित किया था। वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज ने ‘एनडीटीवी यूथ फॉर चेंज’ कार्यक्रम में कहा, 1997 में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच विश्व कप फाइनल था और हमें स्कूल की ओर से कुछ टिकट मिले थे। मैंने मैच देखा और यह तय किया कि अगर मैं भी क्रिकेट शुरू करूं तो एक दिन मैं भी भारत के लिए खेल सकती हूं।

झूलन ने भारत के लिए 164 वनडे मैचों में 195 विकेट लिए हैं। उनका औसत 21.95 का रहा है।

साल 2007 में आईसीसी द्वारा साल की श्रेष्ठ महिला क्रिकेट खिलाड़ी चुनी जा चुकीं 34 साल की झूलन ने कहा कि 1992 पुरुष विश्व कप के बाद से क्रिकेट में उनकी रुचि बढ़ गई थी। उन्होंने कहा, मैंने 1992 में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सहमेजबानी में हुए विश्व कप को देखा था और तब से मैं इस खेल की फैन हो गई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close