एआईएडीएमके की सामान्य परिषद की बैठक बुलाई
चेन्नई, 28 अगस्त (आईएएनएस)| ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के विलय हुए गुटों ने सोमवार को पार्टी की सामान्य परिषद की बैठक बुलाने का फैसला किया। साथ ही पार्टी के मुखपत्र नमाधु एमजीआर व टेलीविजन चैनल जया टीवी की फिर से शुरू करने का भी फैसला लिया। एआईएडीएमके के एक नेता ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर आईएएनएस से कहा कि सरकार का समर्थन कर रहे 100 से ज्यादा विधायक बैठक में मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि दिवंगत मुख्यमंत्री व महासचिव जे.जयललिता ने जिस कार्यकारी समिति की नियुक्ति की थी, वही विलय हुए गुटों की कार्यकारी समिति रहेगी।
एआईएडीएमके नेता ने कहा कि यह विलय के बाद पार्टी की पहली बैठक है। इसमें ओ.पन्नीरसेल्वम व मुख्यमंत्री के.पलनीस्वामी का गुट शामिल हुआ। विलय के बाद पन्नीरसेल्वम ने उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।
इस बैठक में पलनीस्वामी, पन्नीरसेल्वम, मंत्रियों, विधायकों, संसद सदस्यों व दूसरे पदाधिकारियों ने भाग लिया।
टी.टी.वी. दिनाकरन की अगुवाई वाले गुट के 19 विधायक बैठक में नहीं थे। इन्हें पुडुचेरी के एक रिसॉर्ट में रखा गया है।
मुख्यमंत्री पलनीस्वामी द्वारा दिनाकरन को दरकिनार किए जाने के बाद से दिनाकरन पार्टी में अपना उप महासचिव के तौर पर वर्चस्व साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। शशिकला ने अपने जेल जाने से पहले दिनाकरन को उप महासचिव बनाया था।
प्रस्तावों पर प्रतिक्रिया देते हुए दिनाकरन गुट के ननजील संपत ने कहा कि नमाधु एमजीआर व जया टीवी निजी संपत्ति है और उसे छीना नहीं जा सकता।