राष्ट्रीय

कार्ति चिदंबरम सीबीआई के समक्ष दुबारा हुए हाजिर

नई दिल्ली, 28 अगस्त (आईएएनएस)| पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम 2007 में आईएनएक्स मीडिया को दी गई एफआईपीबी मंजूरी मामले में कथित अनियमितता के संबंध में पूछताछ के लिए सोमवार को सीबीआई के समक्ष दूसरी बार हाजिर हुए।

वे यहां लोदी रोड स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो के मुख्यालय में सुबह 10 बजे पहुंचे।

एजेंसी के अधिकारियों से 23 अगस्त को कार्ति चिदंबरम से 8 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी। सीबीआई सूत्रों का कहना है कि अपने वकीलों के साथ पहुंचे कार्ति को 100 से ज्यादा सवालों के जवाब देने हैं।

सर्वोच्च न्यायालय ने 10 अगस्त को पूर्व वित्त मंत्री के बेटे को सीबीआई के समक्ष पूछताछ के लिए हाजिर रहने का निर्देश दिया है। यह जांच आईएनएक्स मीडिया को मॉरिशस से धन मिलने को विदेश निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) द्वारा दी गई मंजूरी के संबंध में की जा रही है, जब कार्ति चिदंबरम के पिता वित्त मंत्री थे।

सूत्रों ने बताया कि शीर्ष अदालत के आदेश के मुताबिक, सीबीआई ने चार अन्य लोगों – रवि विश्वनाथन, मोहन राजेश, भाष्कर रमन और सीवीएन रेड्डी से भी 28 अगस्त को दिल्ली में पूछताछ करेगी, जबकि रेड्डी से सीबीआई के चेन्नई कार्यालय में पूछताछ की जाएगी।

सीबीआई ने 15 मई को कार्ति चिदंबरम के खिलाफ आरोप दर्ज किए थे। कार्ति ने कथित रूप से मुंबई की आईएनएक्स मीडिया (जो अब 9एक्स मीडिया है) के तत्कालीन मालिक पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी को एफआईपीबी मंजूरी दिलाने के बदले 3.5 करोड़ रुपये की रकम हासिल की थी। पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी शीना बोरा हत्या मामले में आरोपी हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close