मप्र लॉजिस्टिक हब बनेगा : शिवराज
भोपाल, 28 अगस्त (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि प्रदेश को लॉजिस्टिक हब बनाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को राज्य की लॉजिस्टिक नीति के लिए प्रारूप तैयार करने के निर्देश दिए हैं। शिवराज ने मंत्रालय में निवेशकों से चर्चा करते हुए सरकार द्वारा उद्योग जगत के लिए की जा रही पहल का ब्योरा दिया। इस दौरान अंजड़ (बड़वानी) स्थित मेसर्स सिद्धार्थ फाइन स्पन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक संजय पाटनी ने भेंट की।
पाटनी ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनकी कंपनी द्वारा अंजड़ में कपास से कपड़ा (कॉटन टु फेब्रिक) बनाने की इकाई स्थापित करना चाहते हैं। इकाई में 150 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा। इसमें 400 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। इनके साथ ही पैसेफिक आयरन मेन्यूफैक्च रिंग लिमिटेड (जबलपुर) के प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार मित्तल, जियोमिन इंडस्ट्रीज लिमिटेड (जबलपुर) के संचालक सुधांशु देवा और मेसर्स रिन्यू पावर वेंचर प्राइवेट लिमिटेड (गुड़गांव) के चेयरमैन एवं सीईओ सुमंत सिन्हा, सीओओ पराग शर्मा, स्टेट हेड केशव कानूनगो सहित कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट बलराम मेहता और प्रफुल्ल ने भी भेंट की।
इस अवसर पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री राजेंद्र शुक्ला, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव ए़ पी़ श्रीवास्तव, ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एस़ क़े मिश्रा, प्रमुख सचिव (नव एवं नवकरणीय ऊर्जा) मनु श्रीवास्तव, सचिव खनिज मनोहर दुबे और ट्राइफेक के प्रबंध संचालक डी़ पी़ आहूजा भी मौजूद थे।