राष्ट्रीय

राजद सांसद की पत्नी रेलवे निविदा मामले में ईडी के समक्ष पेश

नई दिल्ली, 28 अगस्त (आईएएनएस)| राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राज्यसभा सांसद पी.सी.गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुईं। सरला गुप्ता ईडी के समक्ष लालू प्रसाद के 2006 में रेल मंत्री रहने के दौरान कथित तौर पर रेलवे के दो होटलों के रखरखाव का ठेका एक निजी कंपनी को दिए जाने में की गई अनियमितता को लेकर हो रही जांच के मामले में पेश हुईं।

वित्तीय जांच एजेंसी के मुताबिक, सरला गुप्ता एजेंसी के दक्षिण दिल्ली के खान मार्केट इलाके के मुख्यालय में सुबह करीब 11 बजे पहुंची।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजद सांसद की पत्नी को दूसरी बार 23 अगस्त को प्रस्तुत होने के लिए समन भेजा था।

इससे पहले सरला गुप्ता को 21 अगस्त की पूछताछ के लिए 17 अगस्त को समन भेजा गया था। हालांकि, वह नहीं पहुंचीं।

ईडी ने 27 जुलाई को एक अलग मामला धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत दर्ज किया। ईडी ने यह मामला सीबीआई द्वारा राजद प्रमुख लालू प्रसाद के खिलाफ प्राथमिकी का संज्ञान लेते हुए दर्ज किया।

सीबीआई ने 5 जुलाई को लालू प्रसाद व उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया।

लालू प्रसाद पर 2006 में रेल मंत्री रहने के दौरान कथित तौर पर आईआरसीटीसी के दो होटलों का रखरखाव का ठेका सुजाता होटल को देने का आरोप है। आरोप है कि इसके बदले लालू ने पटना में विशेष इलाके में जमीन रिश्वत के तौर पर ली थी।

सीबीआई का दावा है कि सरला गुप्ता के स्वामित्व वाली बेनामी कंपनी ने रिश्वत का भुगतान किया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close