महाराष्ट्र में सड़क दुर्घटना, 8 की मौत
पुणे, 28 अगस्त (आईएएनएस)| महाराष्ट्र में रविवार देर रात एक राज्य परिवहन बस के टेम्पो से टकरा जाने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 घायल हो गए।
बस नासिक के त्रयंबकेश्वर से पुणे के लिए रवाना हुई थी। इसकी नारायणगांव के पास रविवार देर रात 1.30 बजे टेम्पो से टकरा गई। टेम्पो को पुणे-नासिक राजमार्ग के डिवाइडर के पास पार्क किया गया था।
पुलिस के मुताबिक, भारी बारिश के कारण बस चालक शायद राजमार्ग पर प्याज से लदे खड़े पंक्चर टेम्पो को नहीं देख पाया।
मृतकों में बस चालक, क्लीनर और छह यात्री शामिल हैं, जबकि 10 में से पांच घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
मृतकों के शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत अवस्था में होने के कारण जांचकर्ता अधिकारियों वी.ए. वाघमारे और ए.एल. गोराड ने शवों की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया पर उनके रिश्तेदारों और अन्य लोगों से सामने आने की अपील की है।