राष्ट्रीय
दिल्ली बवाना उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू
नई दिल्ली, 28 अगस्त (आईएएनएस)| बवाना विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को मतगणना शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक वेद प्रकाश का पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया था।
इस सीट पर उपचुनाव 23 अगस्त को 379 मतदान केंद्रों पर हुए थे। हालांकि, सिर्फ 45 फीसदी लोगों ने ही मतदान किया था।
उपचुनाव के नतीजे सभी तीनों राजनीतिक दलों के लिए महत्वपूर्ण है।
इस दौरान आप के रामचंद्र, भाजपा के वेद प्रकाश और कांग्रेस के सुरेंदर कुमार के बीच मुख्य मुकाबला है।