रियल मेड्रिड का ट्विटर हैंडल हैक, मेसी से अनुबंध की खबर शेयर की
मेड्रिड, 27 अगस्त (आईएएनएस)| ‘ऑवर माइन’ नाम के हैकरों के समूह ने स्पेन के दिग्गज फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड का ट्विटर हैंडल हैक कर विश्व फुटबाल जगत को सकते में डाल दिया।
हैकरों ने रियल का ट्विटर हैंडल हैक कर उसके प्रतिद्वंद्वी क्लब बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी के साथ अनुबंध की खबर शेयर की।
समाचार पत्र ‘इंडिपेंडेंट’ की वेबसाइट पर शनिवार को प्रसारित रिपोर्ट के मुताबिक, रियल मेड्रिड के ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें मेसी बार्सिलोना के लिए खेलते हुए रियल मेड्रिड के खिलाफ गोल मार रहे हैं। इस वीडियो के साथ लिखा है, मेसी स्वागत है आपका।
मेसी से संबंधित इस पोस्ट को 2,800 लाइक मिले हैं और 3,100 लोगों ने रीट्वीट किया है। यह ट्वीट तकरीबन 90 मिनट तक रहा और फिर डिलीट कर दिया गया।
यह वही ग्रुप है जिसने बीते सप्ताह बार्सिलोना का ट्विटर अकाउंट हैक कर फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मन के खिलाड़ी एंजेल डी मरिया के बार्सिलोना के साथ अनुबंध की घोषणा की थी।