कश्मीर में शहीद सीआरपीएफ के जवान का अंतिम संस्कार
गुरुग्राम, 27 अगस्त (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर में आंतकवादी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान जसवंत सिंह का रविवार को हरियाणा के उनके गांव में अंतिम संस्कार किया गया।
राज्य सरकार ने शहीद जसवंत सिंह के परिवार को 50 लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है।
शहीद जसवंत के परिवार में उनकी पत्नी रेखा, 11 वर्षीय बेटी दीपिका और 8 वर्षीय बेटा केशव है।
जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को हुए आतंकवादी हमले में आठ जवान शहीद हो गए थे, जिनमें जसवंत सिंह भी शामिल थे।
शहीद जसवंत का पार्थिव शरीर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पालम हवाई अड्डे लाया गया, जहां उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद उनका शव गुरुग्राम में उनके गांव शेखपुर मजरी पहुंचाया गया।
गुरुग्राम के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने हरियाणा सरकार की ओर से शहीद जसवंत सिंह को श्रद्धांजलि दी।
शहीद जसवंत सिंह के गांव में उनके नाम पर एक सरकारी स्कूल खोलने की घोषणा भी की गई है।
पांच भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटे जसवंत सिंह 2003 में सीआरपीएफ में नियुक्त किए गए थे। जसवंत के तीन भाई भी भारतीय सेना में जवान हैं।