राष्ट्रीय

मप्र में बाजार और समर्थन मूल्य के अंतर की रकम किसानों के खाते में : शिवराज

अषोकनगर, 27 अगस्त (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश में फसल के बाजार मूल्य और समर्थन मूल्य के बीच के अंतर की राशि अब सीधे किसानों के खातों में जमा की जाएगी।

यह ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को अशोक नगर जिले के चंदेरी तहसील मुख्यालय पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना राशि प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम में किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में किसान हितैषी सरकार है। किसान भाई किसी भी बात के लिए चिंतित न हों। इस वर्ष प्रदेश में मानसून की स्थिति अच्छी नजर नहीं आ रही। इससे किसान किसान चिंतित न हों, क्योंकि राज्य सरकार हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी है।

उन्होंने कहा, अल्पवर्षा के कारण सोयाबीन की फसल प्रभावित होती है, तो सरकार उसका पूरा सर्वे कराएगी। किसान भाइयों को किसी भी कीमत पर हानि नहीं होने दी जाएगी। सरकार बाजार मूल्य और समर्थन मूल्य के अंतर की राशि सीधे किसानों के खाते में जमा कराएगी।

शिवराज ने किसानों की फसलों का सही रिकार्ड संधारण करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए। मुख्यमंत्री ने किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने, सोलर पंप स्थापना पर 90 प्रतिशत अनुदान प्रदान करने जैसी योजनाओं के विषय में भी विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा, किसानों की राजस्व से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। तीन माह की समय सीमा निर्धारण कर प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि इस अवधि के बाद अविवादित नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन का कोई भी प्रकरण लंबित पाया जाता है तो शिकायत करने वाले हितग्राहियों को एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा और यह राशि संबंधित अधिकारी से वसूल की जाएगी।

उन्होंने अशोकनगर और चंदेरी नगरपालिका क्षेत्र में पेयजल अधोसंरचना विकास और स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाओं के विस्तार का भी ऐलान किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close