राष्ट्रीय

एआईएडीएमके को कृत्रिम तौर पर मजबूत होने का मौका न दें : चिदंबरम

नई दिल्ली, 27 अगस्त (आईएएनएस)| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने रविवार को तमिलनाडु के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव से सत्तारूढ़ एआईएडीएमके सरकार को ‘कृत्रिम रूप से मजबूत होने के’ लिए समय नहीं देने का आग्रह किया।

चिदंबरम ने कहा, एआईएडीएमके की राजनीति निम्न स्तर की कॉमेडी से तमाशे में बदल रही है। तमिलनाडु के राज्यपाल कहां है।

चिदंबरम ने एक साथ किए अपने श्रृखंलाबद्ध ट्वीट में कहा, तमिलनाडु विधानसभा में 233 सदस्य हैं। राज्यपाल को कृत्रिम तरीके से मजबूत होने के लिए समय नहीं देना चाहिए।

चिंदबरम का इशारा सत्तारूढ़ एआईएडीएमके गुट द्वारा खुद के बहुमत को बचाने के लिए कथित तौर टी.टी.वी. दिनाकरन का समर्थन करने वाले 19 विधायकों को अयोग्य करार देने के प्रयास की तरफ है।

तमिलनाडु विधानसभा के अध्यक्ष ने पहले ही इन 19 विधायकों को कारण बताओ नोटिस भेज दिया है कि उन्हें राज्यपाल से मिलने व मुख्यमंत्री के.पलनीस्वामी से समर्थन वापस लेने पर अयोग्य क्यों नहीं करार दिया जाए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close