पंचकूला हिंसा के बाद मथुरा जिला प्रशासन सख्त
मथुरा, 27 अगस्त (आईएएनएस/आईपीएन)। दुष्कर्म के मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के जेल जाने के बाद उनके अनुयायियों में भड़के आक्रोश को देखते हुए मथुरा जिला प्रशासन सख्त हो गया है।
दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर के मथुरा के कोसीकलां थाना इलाके में जगह-जगह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। (16:47)
कई राज्यों में हिंसा के बाद अब दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। दिल्ली की तरफ से आने वाले सभी वाहनों की तलाशी के बाद ही मथुरा जिले में प्रवेश करने दिया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस फोर्स पैदल मार्च भी कर रही है ताकि कोई शहर में कुछ गलत न कर सके।
फिलहाल, शहर में सामान्य हालात हैं। हाईवे पर भी पुलिस तैनात है, ताकि यातायात सुचारु रूप से चल सके। शहर में हालात को समान्य बनाए रखने और कड़ी नजर रखने के लिए खुद डीएम और एसएसपी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रहे हैं।