अन्तर्राष्ट्रीय
चीन में तूफान ‘पाखर’ ने दी दस्तक
बीजिंग, 27 अगस्त (आईएएनएस)| चीन के गुआंग्डोंग प्रांत के तेशान शहर में रविवार को तूफान ‘पाखर’ ने दस्तक दी।
यह इस साल का 14वां तूफान है। इस दौरान हवा की रफ्तार 33 मीटर प्रति सेकंड रही।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पाखर से पहले बुधवार को झुहे में तूफान ‘हातो’ ने दस्तक दी थी।
मौसम विभाग का कहना है कि तूफान की वजह से शहर में रविवार तक भारी बारिश और हवा चलेगी।
स्थानीय कंपनियों, सरकारी एजेंसियों, स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों को शनिवार से अस्थाई तौर पर बंद करना शुरू कर दिया गया है।
चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनएमसी) ने बताया कि पाखर पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ रहा है और यह रविवार शाम तक गुआंग्शी झुआंग क्षेत्र तक पहुंच जाएगा, जबकि इस दौरान इसकी रफ्तार घट जाएगी।