अन्तर्राष्ट्रीय

कतर ‘हैकिंग’ मामले में 5 की गिरफ्तारी

दोहा, 27 अगस्त (आईएएनएस)| दोहा के सरकारी न्यूज एजेंसी के हैंकिंग मामले में तुर्की ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस घटना ने वर्तमान के खाड़ी संकट को और बढ़ावा दे दिया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इन गिरफ्तारियों की घोषणा कानूनी मसले में कतर के वरिष्ठ अधिकारी अटार्नी जनरल अली बिन फेताइस अल-मरी ने की।

कतर न्यूज एंजेसी में प्रकाशित मरी के बयान के मुताबिक, पांच लोग गिरफ्तार किए गए हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में कतर में वकील तुर्की के अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं।

कतर न्यूज एंजेसी के वेबसाइट की हैकिंग 24 मई को हुई थी। माना जा रहा है कि यह कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल-थानी की भड़काऊ राजनीतिक टिप्पणी के बाद हुआ।

इस टिप्पणी में संवेदनशील क्षेत्रीय राजनतिक विषयों जैसे- ईरान, फिलीस्तीन इस्लामिक समूह हमास, इजरायल और अमेरिका को शामिल किया गया।

सऊदी अरब, मिस्र, बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात ने कतर पर शिया ईरान के साथ संबंधों और सुन्नी इस्लामिक चरमपंथी समूहों को समर्थन देने का आरोप लगाते हुए संबंध तोड़ लिए थे।

कतर ने इन आरोपों से इनकार किया है और कहा कि शेख तमीम ने ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन वेबसाइट हैक हुई है।

कतर ने इस मामले की जांच के लिए एफबीआई (संघीय जांच ब्यूरो) से मदद मांगी और साइबर हमले के पीछे संयुक्त अरब अमीरात का हाथ होने की बात कही है, हालांकि अमीरात ने इस बात से इनकार किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close