छोटे दुकानदारों से मोलभाव नहीं करें : मोदी
नई दिल्ली, 27 अगस्त (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लोगों से आग्रह किया कि वे छोटे दुकानदारों, सब्जी विक्रेताओं या ऑटोरिक्शा चालकों से छोटी रकम को लेकर मोलभाव नहीं करें।
मोदी ने कहा कि छोटे दुकानदारों से मोलभाव करने वाले लोग रेस्तरां में बिल का भुगतान करने में संकोच नहीं करते।
मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम में कहा, इतना ही नहीं। जब हम शोरूम में साड़ी खरीदने जाते हैं, तो हम मोलभाव नहीं करते। लेकिन जब बात गरीबों की आती है तो हम मोलभाव करने से खुद को नहीं रोक पाते।
उन्होंने कहा कि लोगों को सब्जी विक्रेताओं, छोटे दुकानदारों, ऑटोरिक्शा चालकों और यहां तक कि मेहनतकश लोगों से मोलभाव करने की आदत है।
उन्होंने कहा, दो या पांच रुपये से कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन क्या किसी ने सोचा कि इस तरह की छोटी बड़ी आदतों से गरीबों को कितनी चोट पहुंचती है।
मोदी ने कहा, क्या आपने कभी सोचा है कि गरीब व्यक्ति किस पीड़ा से गुजरता है। गरीब लोगों को ठेस पहुंचती है जब उन्हें एहसास होता है कि उनकी ईमानदारी पर सवाल खड़ा किया जा रहा है।