अन्तर्राष्ट्रीय
इराक का ताल अफर के 70 फीसदी हिस्से पर दोबारा कब्जा
बगदाद, 27 अगस्त (आईएएनएस)| इराक के विदेश मंत्री ने शनिवार को बताया कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के कब्जे से इराक के ताल अफर शहर के 70 फीसदी हिस्से पर दोबारा नियंत्रण कर लिया गया है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मोसुल के पश्चिम में स्थित ताल अफर आईएस का उत्तरी इराक में आखिरी गढ़ था।
विदेश मंत्री इब्राहिम अल-जाफरी ने फ्रांस के समकक्ष जीन-यवेस ली ड्रियन और फ्रांस के रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह टिप्पणी की।
इस समय ली ड्रियन और पार्ली इराक के दौरे पर हैं।
फ्रांस के ये मंत्री इराक के राष्ट्रपति फौद मासूम और प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी से मुलाकात करेंगे।
ली ड्रियन ने जोर देकर कहा कि उनका देश शांति और युद्ध की स्थिति में इराक का समर्थन करेगा।