अन्तर्राष्ट्रीय
वेनेजुएला में 2 दिवसीय सैन्याभ्यास शुरू
कराकस, 27 अगस्त (आईएएनएस)| वेनेजुएला के रक्षा मंत्री व्लादिमीर पैड्रिनो लोपेज ने शनिवार को देश्व्यापी सैन्याभ्यास के शुरू होने का ऐलान किया। इस सैन्याभ्यास का उद्देश्य देश को किसी भी तरह के विदेशी आक्रमण के लिए तैयार रखना है।
पैड्रिनो ने मैकाराव नेशनल पार्क से ऐलान करते हुए कहा, मेरे सभी साथी जवानों हम रविवार से आधिकारिक तौर से सैन्याभ्यास शुरू करेंगे।
सेना के मुताबिक, इस दो दिवसीय सैन्याभ्यास में सेना के लगभग 200,000 जवान और 900,000 योद्धा हिस्सा ले रहे हैं।
पैड्रिनो ने कहा कि हम विश्व को यह बताना चाहते हैं कि वेनेजुएला का सशस्त्रबल है और अपने देश की रक्षा करना बखूबी जानते हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि वह वेनेजुएला में राष्ट्रपति निकोलस मडुरो को अपदस्थ करने के लिए सैन्य विकल्प की संभावना से इनकार नहीं कर सकते।