फॉम्र्यूला-1 : हेमिल्टन को मिली पोल पोजीशन, शूमाकर के बराबर पहुंचे
स्पा-फ्रानकोरचैम्पस (बेल्जियम), 26 अगस्त (आईएएनएस)| फॉम्र्यूला-1 ड्राइवर मर्सिडिज के लुइस हेमिल्टन ने अंतिम क्वालीफाइंग राउंड में पहला स्थान हासिल करते हुए रविवार को होने वाली बेल्जियन फॉम्र्यूला-1 ग्रां प्री में पोल पोजिशन हासिल कर ली है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, तीनों राउंड में अपनी बादशाहत को हेमिल्टन ने कायम रखा। उन्होंने शनिवार को 1:42.553 मिनट की सबसे तेज लैप निकाली। उन्होंने 68वीं बार पोल पोजिशन हासिल करते हुए माइकल शूमाकर के रिकार्ड की बराबरी कर ली है।
हेमिल्टन ने ट्वीट करते हुए लिखा, पोल! लुइस हेमिल्टन ने महान माइकल शूमाकर की 68 एफ-1 पोल पोजिशन की बराबरी कर ली है।
हेमिल्टन ने कहा, यहां आना और इस तरह की लैप निकालना। मेरा पास विश्व की सर्वश्रेष्ठ नौकरी है।
उन्होंने लिखा, शूमाकर के साथ यहां खड़ा होकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
फरारी के सेबास्टियन विटल दूसरे और मर्सिडिज के वालटेरी वोटास तीसरे स्थान पर रहे। फरारी के ही किमी राइकोनेन चौथे स्थान पर रहे।