विश्व कप क्वालीफायर के लिए उरुग्वे से जुड़ेंगे सुआरेज
रियो डी जनेरियो, 26 अगस्त (आईएएनएस)| स्पेन के फुटबाल क्लब बार्सिलोना के लिए खेलने वाले स्ट्राइकर लुइस सुआरेज को क्लब ने राष्ट्रीय टीम उरुग्वे के साथ ही घुटने की चोट से उबरने के लिए समय दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 16 अगस्त को स्पेनिश सुपर कप में बार्सिलोना को रियल मेड्रिड के हाथों मिली हार के बाद से 30 साल का यह खिलाड़ी मैदान पर नहीं उतरा है।
सुआरेज अर्जेटीना के खिलाफ मोंटेवीडियो और इसके पांच दिन बाद पैराग्वे के खिलाफ खेले जाने वाले विश्व कप क्वालीफायर में नहीं खेले पाएंगे। बावजूद इसके बार्सिलोना ने उन्हें उरुग्वे के साथ ही रहने की इजाजत दे दी है।
बार्सिलोना ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा, बार्सिलोना मेडिकल सर्विस और उरुग्वे फुटबाल संघ के बीच आम सहमति बन गई है और खिलाड़ी अपनी राष्ट्रीय टीम से अगले सप्ताह जुड़ेंगे और अपनी चोट से ठीक होने की प्रक्रिया जारी रखेंगे।
विश्व कप क्वालीफायर की दक्षिण अमेरिकन जोन में उरुग्वे की टीम इस समय तीसरे स्थान पर है। उसके तीन मैच अभी बाकी हैं।