राष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ होकर जाने वाली 7 ट्रेनें डेरा हिंसा के कारण रद्द

रायपुर, 26 अगस्त (आईएएनएस/वीएनएस)। दुष्कर्म के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत से डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद भड़की हिंसा की वजह से छत्तीसगढ़ से होकर जाने वाली सात ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। रायपुर रेल मंडल के सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर शिव प्रसाद पंवार ने बताया, 25 अगस्त को अमृतसर से बिलासपुर पहुंचने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रही, जिसके चलते यह ट्रेन 26 अगस्त को राजधानी रायपुर और बिलासपुर नहीं आई। वहीं रैक के अभाव में 28 अगस्त को बिलासपुर से छूटने वाली 18237 बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

पंवार ने बताया, शुक्रवार को जम्मूतवी से दुर्ग आने वाली एक्सप्रेस भी रद्द रही। पर्याप्त रैक के अभाव में 27 अगस्त को दुर्ग से छूटने वाली 18213 दुर्ग-जयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 28 अगस्त को जयपुर से छूटने वाली 18214 जयपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

उन्होंने कहा, 28 अगस्त को बिलासपुर और गेवरा के बीच चलने वाली 58210/58209 बिलासपुर-गेवरा-बिलासपुर पैसेंजर रद्द रहेगी। 27 अगस्त को रायपुर रेल मंडल के उरकुरा और दाधापारा स्टेशनों के बीच रायपुर और बिलासपुर के मध्य छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द होने के कारण इस गाड़ी के स्थान पर उक्त तारीख को ही 18244 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस पैसेंजर बनाकर चलाई जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close