वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई की योजना नहीं : अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार
वाशिंगटन, 26 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) का कहना है कि अमेरिका द्वारा वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई करने की कोई योजना नहीं बनाई गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ न्यूज के मुताबिक, जनरल एच.आर. मैकमास्टर (सेवानिवृत) ने व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार को कहा कि वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई करने की अमेरिका की कोई योजना नहीं है, लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भविष्य में एकीकृत विकल्पों के संबंध में लाभ उठाने का इरादा रखते हैं।
उन्होंने कहा, कोई भी फैसला क्षेत्र के साझीदारों की सहमति से होगा।
ट्रंप ने इससे पहले इस महीने की शुरुआत में कहा था कि वह वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई की संभावना से इनकार नहीं करते।
मैकमास्टर की यह टिपप्णी दक्षिण अमेरिकी देश पर नवीनतम आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाने के बाद आई है, जो वेनेजुएला की अमेरिकी ऋण और शेयर बाजारों में पहुंच को रोकता है।
इससे पहले शुक्रवार को व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा था कि ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया है, जो वेनेजुएला सरकार द्वारा जारी नए ऋण और इक्विटी और इसके स्वामित्व वाली तेल कंपनी के साथ किसी भी प्रकार के लेन-देन को प्रतिबंधित करता है।
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने मंगलवार को घोषणा की थी कि उनकी सरकार अमेरिकी प्रतिबंधों से देश को बचाने के लिए जरूरी कदम उठा रही है।