उत्तराखंड

पिथौरागढ़, मुनस्यारी और धाराचुला में भारी बारिश के आसार

देहरादून उत्तराखंड में अगले 48 घंटों में भारी बारिश के तगड़े आसार है। मौसम विभाग ने शनिवार को यह चेतावनी जारी की है। हालांकि शुक्रवार को पहाड़ी राज्य में हल्की बारिश हुई, लेकिन मौसम विभाग के अधिकारियों ने अगले दो दिनों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है।

इस चेतावनी के बाद जिला प्रशासन को सतर्क रहने और नदियों के आसापास रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

भारी बारिश और कुछ जगहों पर भूस्खलन के चलते वार्षिक चार धाम यात्रा में व्यवधान पड़ा है। पिछले 24 घंटों में बद्रीनाथ जाने वाले रास्ते पर दो जगह यातायात प्रभावित हुआ।

अगले दो दिनों में पिथौरागढ़, मुनस्यारी और धाराचुला में भारी बारिश होने का अंदेशा है। धाराचुला में काली नदी का जल स्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंचने के करीब है।

देहरादून में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक शख्स की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। भारी बारिश होने की आशंका के मद्देनजर जिला स्तर के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close