राष्ट्रीय

हरियाणा में हिंसा के बाद उप्र में अलर्ट जारी

लखनऊ, 26 अगस्त (आईएएनएस)| दुष्कर्म मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद पंजाब और हरियाणा में मचे बवाल के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। उप्र के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) आनंद कुमार ने बताया कि पूरे उप्र में सभी पुलिसकर्मियों के साथ खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है।

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के समर्थकों द्वारा चार राज्यों में हुई हिंसा को देखते हुए उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। पश्चिमी यूपी को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

उन्होंने बताया कि अदालत के फैसले के बाद इसका हिंसक असर उप्र पर भी हो सकता है। उत्तर प्रदेश की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। सभी कंट्रोल कक्षों को सक्रिय कर दिया गया है।

अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि किसी प्रकार के जमावड़े व प्रदर्शन पर रोक है। सूचना व खुफिया तंत्र के जरिए यूपी पुलिस ने पहले ही डेरा सच्चा सौदा के सर्मथक व उनके स्थानों को चिह्न् िकर लिया था।

एडीजी आनंद कुमार ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में बेहद सतर्कता बरती जा रही है। लेकिन पश्चिमी यूपी पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है।

उन्होंने कहा कि पश्चिमी यूपी में सबसे संवेदनशील बागपत है। इसके बाद सहारनपुर, शामली, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर को इस श्रेणी में रखा गया है।

गौरतलब है कि सीबीआई की विशेष अदालत ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दुष्कर्म मामले में दोषी करार दिया गया है। फैसले के बाद से गाजियाबाद में भी धारा 144 लागू है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close