काबुल : मस्जिद में आईएस के हमले में 12 की मौत
काबुल, 25 अगस्त (आईएएनएस)| अफगानिस्तान की राजधानी में शुक्रवार को शिया मस्जिद में एक आत्मघाती बम विस्फोट व सशस्त्र हमले में दो हमलावरों सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई व 23 अन्य घायल हो गए।
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नमाज अदा करने के लिए लोग मस्जिद में जमा थे। इसी दौरान खैरा खाना स्थित इमाम जमान मस्जिद के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। इसके बाद कई हमलावरों ने मस्जिद पर हमला किया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, हम पांच महिलाओं सहित दस लोगों के मारे जाने की पुष्टि करते हैं और 23 अन्य लोग हमले में घायल हुए हैं।
उन्होंने कहा कि दो हमलावरों को पुलिस बल ने मार गिराया और हालात नियंत्रण में हैं।
आईएस समूह की समाचार शाखा अमाक ने कहा कि आईएस आतंकवादियों ने मस्जिद पर ‘कमांडो’ हमला किया है।
अफगानिस्तान में शुक्रवार को हुआ हमला बड़े हमलों में से एक है। यह हमला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सोमवार को अफगानिस्तान के लिए नई रणनीति अपनाने की घोषणा के बाद हुआ है। इसमें ज्यादा अमेरिकी सैनिक भेजने की योजना है। अफगान सरकार ने इसका स्वागत किया है जबकि तालिबान ने कहा है कि अफगानिस्तान अमेरिकी सैनिकों की कब्रिस्तान में बदल जाएगा।