हरियाणा के लोग शांति, साहार्द बनाए रखें : सोनिया
नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को हरियाणा में भड़की हिंसा पर दुख जताया और राज्य के लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
सोनिया ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से फोन पर बात की और चंडीगढ़ में सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा।
कांग्रेस प्रमुख ने एक बयान में कहा, हरियाणा के पंचकूला और राज्य के अन्य हिस्सों में अप्रत्याशित हिंसा के कारण बच्चों सहित दो दर्जन से अधक लोगों की मौत से गहरी चिंता में हूं और शोकाकुल हूं। सार्वजनिक संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है और मीडिया पर असंवेदनशील हमला दुखद है।
सीबीआई की विशेष अदालत ने शुक्रवार को दोपहर बाद जैसे ही डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख व एमएसजी फिल्म के हीरो गुरमीत राम रहीम सिंह को दो साध्वियों के यौन शोषण के मामले में दोषी करार दिया, बाबा गुरमीत के हजारों अनुयायी हिंसक हो उठे।