अब रोबोट पंडित की तरह वैदिक मंत्र बोलकर करेगा अंतिम संस्कार
जापान ने एक ऐसी खोज की है जिससे सुन आप भी चौक जाएंगे। हाल हीं में जापान की एक रोबोट कंपनी ने एक ऐसे ह्यूमनमाइंड रोबोट का अविषकार किया है जो बिल्कूल पंडित और प्रीस्ट की तरह शलोक पढ़ते हुए धार्मिक कर्मकांड सम्पन्न कराता है। कंपनी ने इस ह्यूमनमाइंड रोबोट का नाम पेपर रखा है।
इतना ही नहीं पेपर नाम का यह रोबोट एक दम प्रीस्ट और पंडित की तरह ही कपड़े पहनता है। साथ ही वो छोटे ड्रम बजाते हुए श्लोक का उच्चारण कर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को विधि विधान से पूरा करा सकता है।
जापान की कम होती आबादी के बीच बौद्ध धर्म से जुड़े प्रीसट अपने धर्म और कम्यूनिटी से जुड़े गिने चुने काम करके अपनी जरूरत भर का नहीं कमा पाते है।
इस कारण ये बौद्ध, प्रीसट अपने मठ, मंदिर छोड़कर शहरों में काम करने चले जाते हैं। इस कारण क्रियाकर्म के लिए समय पर प्रीसट का मिलना मुश्किल हो जाता है।
इसी वजह से कंपनी ने ऐसा रोबोट प्रसीट बनाया जो असली प्रीसट के ना होने पर लोगों के अंतिम संस्कार का पूरा विधान फॉलो कर सकेगा।