मैनचेस्टर यूनाइटेड में लौटे इब्राहिमोविक
लंदन, 25 अगस्त (आईएएनएस)| इंग्लैंड के दिग्गज फुटबाल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने स्वीडन के स्टार खिलाड़ी ज्लाटान इब्राहिमोविक को एक बार फिर अपने साथ जोड़ लिया है। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब ने इब्राहिमोविक के साथ एक साल का नया करार किया है।
क्लब ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा है, मैनचेस्टर युनाइटेड में उनके बेहतरीन योगदान को देखते हुए हम यह बताते हुए खुश हैं कि ज्लाटान इब्राहिमोविक क्लब के साथ आने वाले एक साल तक अपना सफर जारी रखेंगे। वह 10 नंबर की जर्सी में नजर आएंगे।
इब्राहिमोविक ने क्लब के लिए 2016-17 में 46 मैचों में 28 गोल किए हैं। घुटने की चोट के बाद हालांकि वह बीच सत्र से ही बाहर हो गए थे।
युनाइटेड के कोच जोस मोरिन्हो ने कहा, हम खुश हैं कि ज्लाटान वापसी कर रहे हैं। पिछले सत्र में उनके योगदान को देखते हुए हमें उन पर विश्वास है और हम पूरे धैर्य के साथ उनका इंतजार कर रहे हैं। मुझे इस बात में कोई शक नहीं है कि सत्र के दूसरे हिस्से में वह हमारी टीम का अहम हिस्सा होंगे।
वापसी पर इब्राहिमोविक ने कहा, मैंने जिसकी शुरुआत की थी, उसे खत्म करने के लिए वापसी कर रहा हूं। यह हमेशा से मेरा रहा है और क्लब की इच्छी भी थी कि मैं यहां रुका रहूं। मैं ओल्ड ट्राफोर्ड में वापसी के लिए बेसब्र हूं, लेकिन मैं जानता हूं कि मुझे तैयार होने के लिए अपना समय लेना होगा।
उन्होंने कहा, मैं काफी मेहनत कर रहा हूं और ऐसा करता रहूंगा और अपनी सर्वश्रेष्ठ स्थिति में मैदान पर लौटूंगा।
जुलाई-2016 में निशुल्क स्थानांतरण के तहत युनाइटेड में आए इब्राहिमोविक को क्लब ने जून में छोड़ दिया था।