बिना आधार कार्ड वाले बच्चों को नहीं मिलेगा मिड डे मील
देहरादून। उत्तराखंड के सरकारी विद्यालयों में अब बिना आधार कार्ड के बच्चों को मिड डे मील नहीं दिया जाएगा।
इसके साथ ही सरकारी स्कूलों के साथ-साथ भोजनमाताओं को भी अपना आधार नंबर देना होगा। ताकि सूचनाओं का आदान-प्रदान व्यवस्थित ढंग से हो सके। मिड्डेमील अधिकारियों को भी हर स्कूल की मासिक एंव दैनिक रिपोर्ट भेजने को कहा गया है।
डीईओ बेसिक ने सभी उप शिक्षाधिकारियों को आधार संबंधी सूचना शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश
दिए हैं।
डीईओ बेसिक डॉ विद्याशंकर चतुर्वेदी का कहना है कि भारत सरकार की गाइड लाइन एवं प्रदेश स्तर के उच्चाधिकारियों के निर्देशों के मुताबिक मध्याहन भोजन योजना का लाभ पा रहे छात्रों एवं इस योजना में योगदान दे रही भोजनमाताओं के आधार नम्बर एवं बैंक खाता सीडिंग सूचना तैयार के निर्देश जारी
हुए हैं।
साथ ही उन्होंने जिले के समस्त शासकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों से उक्त सूचना के अभाव में संबंधित विद्यालयों से उक्त सूचना तत्काल उप शिक्षा अधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
निर्देश दिया गया है कि भोजनमाताओं के नाम व बैंक खाता की सूचना संशोधित कर प्रस्तुत करें, ताकि योजना में कार्य कर रही भोजनमाताओं को सीधे बैंक खातों के माध्यम से मानदेय स्थानान्तरित किया जा सके।
हर स्कूल के बैंक खाते व आईएफएस कोड भी सुधार कर प्रस्तुत करें। इसके अलावा मिड्डेमिल की मासिक व दैनिक एसएमएस सूचना प्रत्येक विद्यालय से भेजे जाने को कहा।