राष्ट्रीय

छग : सूखे की आशंका को देखते हुए विधायकों का विदेश दौरा रद्द

रायपुर, 24 अगस्त (आईएएनएस)| छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने प्रदेश में संभावित सूखे की हालात को देखते हुए विधायकों का विदेश दौरा रद्द कर दिया है।

विधायकों का 13 सितम्बर से फ्रांस, स्विटजरलैंड और इग्लैंड का दौरा प्रस्तावित था। विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने गुरुवार को कहा कि इस समय प्रदेश में सूखे की हालात बन रहे हैं। ऐसे समय में विधायकों का अपने क्षेत्र में रहना ज्यादा जरूरी है। उन्होंने विधायकों से आग्रह किया है कि वे क्षेत्र में किसानों की समस्याओं का निराकरण के लिए अपना समय दें।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के करीब 30 विधायक 13 सितंबर से तीन देशों की यात्रा पर जाने वाले थे। इसके लिए विधायकों के पासपोर्ट, वीजा आदि की प्रक्रिया भी पूरी हो गई थी, लेकिन प्रदेश में सूखे से किसानों में मचे हाहाकर के चलते विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों का विदेश दौरा रद्द कर दिया है। साथ ही उन्होंने विधायकों से कहा कि इस समय सूखे के हालात हैं। ऐसे समय में वे अपने क्षेत्र में रहकर किसानों की समस्याओं को हल करने में समय दें।

वहीं बुधवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में भी सूखे के मुद्दे पर लंबी चर्चा हुई। करीब तीन घंटे तक चली बैठक में राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने स्वीकारा किया कि प्रदेश में सूखे के गंभीर हालात हैं।

प्रदेश में 54 ऐसी तहसीलें हैं, जहां 70 प्रतिशत से कम बारिश हुई है। इसे देखते हुए इस बात का निर्णय लियागया कि सभी विभागों के बीच समन्वय बनाकर राहत का काम शुरू किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close