आईटी, सॉफ्टवेयर क्षेत्र में नौकरी 2 फीसदी बढ़ी, कारोबार 9 फीसदी बढ़ा
नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस)| आईटी और सॉफ्टवेयर क्षेत्र में पिछली तिमाही में छंटनी के बाद साल दर साल आधार पर जुलाई माह में नौकरियों में 2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि कंपनियों का कारोबार 9 फीसदी बढ़ा है।
नौकरी डॉट कॉम के सर्वेक्षण में यह बातें कही गई है।
सर्वेक्षण के मुताबिक नौकरी जॉबस्पीक सूचकांक में जुलाई में 2 फीसदी की वृद्धि हुई, जो नौकरियों में रिकवरी का संकेत है।
नौकरी वेबसाइट के आंकड़ों से पता चलता है कि जुलाई में साल 2016 के समान माह की तुलना में प्रमुख उद्योगों जैसे बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं में 7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद बीमा क्षेत्र में 17 फीसदी और वाहन में 5 फीसदी तेजी दर्ज की गई।
हालांकि बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिग (बीपीओ) और नॉलेज प्रोसेस आउटसोर्सिग (केपीओ) के क्षेत्र में नौकरियां 17 फीसदी घटी है।
नौकरी डॉट कॉम के मुख्य बिक्री अधिकारी वी. सुरेश ने एक बयान में कहा, नौकरी बाजार में रिकवरी का संकेत दिख रहा है। जॉबस्पीक सूचकांक में जुलाई में साल दर साल आधार पर 2 फीसदी और आईटी क्षेत्र की वृद्धि दर में 9 फीसदी की तेजी दिखी है।
सर्वेक्षण में कहा गया, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरू और हैदराबाद में भर्तियों में क्रमश: 12 फीसदी, 17 फीसदी, 12 फीसदी और 19 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। जबकि चेन्नई में 10 फीसदी की गिरावट आई।