खेल

इस्तीफा नहीं देंगे आस्ट्रेलिया ओलम्पिक समिति प्रमुख

कैनबरा, 24 अगस्त (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया ओलम्पिक समिति (एओसी) के अध्यक्ष जॉन कोआटेस ने गुरुवार को इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है। समिति की ओर से की गई समीक्षा में कोआटेस के कार्य को ओलम्पिक खेलों के मानकों के संदर्भ में असंगत माना गया था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गुरुवार को जारी रिपोर्ट में यह सामने आया है कि एओसी स्टॉफ का कहना है कि कोआटेस के तहत संगठन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

समीक्षा में हालांकि, एओसी की सांस्कृतिक प्रथाओं का पुन: मूल्यांकन करने के बावजूद कोआटेस ने संवाददाताओं को कहा कि वह अपना इस्तीफा नहीं देंगे।

कोआटेस ने गुरुवार को संवाददाताओं को दिए एक बयान में कहा, मुझे इस्तीफा क्यों देना चाहिए? मेरे द्वारा किसी को परेशान किए जाने का मामला स्पष्ट नहीं हुआ है।

कोआटेस ने कहा कि ऐसा कहा जा रहा है कि वरिष्ठ अधिकारियों की आलोचना हुई है। उन्होंने कहा, मैं अध्यक्ष हूं और मैं वो वरिष्ठ अधिकारी नहीं हूं, जिसकी आलोचना हुई है। मैंने स्टॉफ के सदस्यों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close