रेलवे सुरक्षा पर होगा मुख्य जोर : लोहानी
नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस)| लगातार दो ट्रेन दुर्घटनाओं में 20 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद पदभार संभालने वाले रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने कहा है कि उनका जोर सुरक्षा पर रहेगा। लोहानी ने यहां रेल भवन में पदभार संभालने के बाद कहा, हमारा मुख्य जोर सुरक्षा पर होगा।
उन्होंने यह भी कहा वह रेल परिसरों में स्वच्छता बरकरार रखने तथा स्टेशनों के अच्छे रखरखाव की कोशिश करेंगे।
लोहानी ने कहा, मैं रेलवे में भ्रष्टाचार और वीआईपी संस्कृति खत्म करने की कोशिश करूंगा, क्योंकि यह देश की जीवनरेखा है।
लोहानी भारतीय रेलवे सेवा के 1980 बैच के मेकैनिकल इंजीनियर हैं।
लोहानी की नियुक्ति रेलवे बोर्ड के चेयरमैन पद पर बुधवार को की गई। इससे पहले ए. के. मित्तल ने पिछले पांच दिनों में लगातार दो ट्रेन दुर्घटनाओं के बाद रेलवे बोर्ड चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था।