खेल

पल्लेकेले वनडे : श्रीलंका ने भारत के सामने रखा 237 रनों का लक्ष्य

पल्लेकेले, 24 अगस्त (आईएएनएस)| श्रीलंका टीम ने पल्लेकेले स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में गुरुवार को भारत के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत द्वारा पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए।

मेजबान टीम के लिए मिलिंदा श्रीवर्दने ने सर्वाधिक 58 रन बनाए, जबकि चमारा कपुगेदरा ने 40 और निरोशन डिकवेला ने 31 रनों का पारी खेली।

श्रीलंका एक समय 121 रनों पर ही अपने पांच विकेट खो चुकी थी, लेकिन श्रीवर्दने और कपुगेदरा ने छठे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी करते हुए श्रीलंका को जल्दी ऑल आउट होने से बचाया और सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की।

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। युजवेंद्र चहल को दो विकेट मिले। हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close