खेल

चैम्पियंस लीग के ग्रुप स्तर पर पहुंचे लीवरपूल, कराबाग

मैड्रिड, 24 अगस्त (आईएएनएस)| लीवरपूल, स्पोर्टिग लिस्बन, कराबाग, सीएसकेए मॉस्को और एपीओईएल निकोसिया ने चैम्पियंस लीग के ग्रुप स्तर के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अंतिम क्वालीफाइंग दौर में जीत हासिल कर इन सभी क्लब ने ग्रुप स्तर पर जगह बनाई है।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, लीवरपूल दो साल तक अनुपस्थित रहने के बाद इस प्रतियोगिता में वापसी कर रहा है।

कराबाग अजरबैजान की पहली टीम है जिसने चैम्पियंस लीग में प्रवेश हासिल किया है।

लीवरपूल ने हाफ्फेनहाइम को पहले दौर में 2-1 और दूसरे दौर में 4-2 से मात दी। कराबाग ने पहले दौर में कोपेनहेगन को 1-0 से हराया था, वहीं दूसरे दौर में उसे 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोनों टीमों का औसतन परिणाम 2-2 से बराबरी पर था। लेकिन घर से बाहर मारे गए गोल (अवे गोल) की बदौलत के लिए क्वालिफाई कर लिया।

लिस्बन क्लब का पहले दौर का मैच एफसीएसबी के साथ गोलरहित ड्रॉ हुआ था और दूसरे दौर में उसने एफसीएसबी को 5-1 से मात देकर ग्रुप स्तर में स्थान हासिल किया।

मॉस्को ने क्वालीफिकेशन के पहले दौर में यंग ब्वॉयज को 1-0 से हराया था, वहीं दूसरे दौर में उसने 2-0 से जीत हासिल की थी।

एपीओईएल ने पहले मैच में स्लाविया प्राग को 2-0 से मात दी थी और दूसरा मैच दोनों टीमों के बीच बिना किसी गोल के ड्रॉ हुआ था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close