अन्तर्राष्ट्रीय

चीन में तूफान से 12 की मौत

बीजिंग, 24 अगस्त (आईएएनएस)| दक्षिण चीन में साल के सबसे शक्तिशाली तूफान ‘हातो’ की वजह से 12 लोगों की मौत हो गई। सीएनएन के मुताबिक, बुधवार को मकाऊ में आठ लोगों की मौत हो गई।

62 वर्षीय एक व्यक्ति की गिरकर, 45 वर्षीय एक शख्स की कार की टक्कर से और 30 वर्षीय एक व्यक्ति की दीवार ढहने से मौत हो गई।

इस बीच, चीन के गुआंग्डोंग प्रांत में चार लोगों की मौत हो गई।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, तूफान ने बुधवार सुबह दस्तक दी थी, जिसकी वजह से मकाऊ में बिजली बाधित हो गई थी।

मकाऊ सरकार के प्रवक्ता ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि 53 साल में पहली बार इतना शक्तिशाली तूफान आया है।

बयान के मुताबिक, तूफान से शहर पर गंभीर प्रभाव पड़ा है।

मकाऊ सरकार का कहना है कि वह शहर में पानी और बिजली की आपूर्ति दोबारा बहाल करने की दिशा में काम कर रही है।

‘हातो’ मध्यस्तर का उष्णकटिबंधीय बवंडर था, लेकिन जल्द ही तूफान का रूप ले लिया।

हांगकांग में मौसम विभाग ने सिग्नल 10 उष्णकटिबंधीय चक्रवात चेतावनी जारी की है, जो उच्च स्तरीय अलर्ट है।

हांगकांग सरकार के मुताबिक, शहर में लगभग 700 पेड़ों के गिरने की सूचना है, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

इस दौरान लगभग 480 उड़ान सेवाएं रद्द कर दी गई हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close