इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी की खराब फॉर्म को लेकर टेंशन में है विराट कोहली
नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इनदिनों एमएस धोनी के फॉर्म को लेकर टेंशन में हैं। धोनी के टेस्ट क्रिकेटर से संन्यास लेने और फिर लिमिटेड ओवर गेम की कप्तानी छोड़ने के बाद उनकी फॉर्म और भविष्य को लेकर लगातार चर्चा होती रही हैं।
लेकिन विराट का कहना है कि अगले तीन महिनों तक लिमिटेड ओवरों के कई मैच होंगे, जिसमें पूर्व कप्तान के पास फॉर्म में वापसी का मौका है। विराट ने कहा कि धोनी का वर्तमान फॉर्म ठीक नहीं है।
बता दें कि धोनी की फार्म अभी अच्छी नहीं है, लेकिन कोहली को उम्मीद है कि इस सीज लिमिटेड ओवर सीरीजों कुल 24 मैचों से धोनी फिर से अपनी असली फॉर्म में लौटने में सफल रहेंगे।
कोहली ने दूसरे वनडे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बातें कहीं। कोहली ने कहा कि लिमिटेड ओवर सीरीज में हमें पता चलेगा कि कुछ खास सिचुएशन में एक प्लेयर को क्या करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, ‘इससे पहले धोनी जैसे प्लेयर्स को भी मदद मिलेगी क्योंकि वे अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते हैं। लगातार मैचों से उन्हें इंटरनेशनल मैचों में लय हासिल करने और उसे बरकरार रखने में मदद मिलेगी।’