उत्तराखंड में अगले तीन दिनों में हो सकती है जमकर बारिश
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले तीन दिन में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि 25 अगस्त को प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है, लेकिन बाकी स्थानों मे हल्की से मध्यम बारिश के आसार बन रहें हैं। इसके अलावा गढ़वाल क्षेत्र में 26 और 27 अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना है।
वहीं दूसरी ओऱ खराब मौसम की वजह से पिथौरागढ़ के मालपा में लापता लोगों की तलाश के लिए चलाए जा रहे सर्च अभियान में भी बाधा पहुंच रही है।
इसके बाद भी एनडीआरएफ और प्रशासन की टीम काली नदी के किनारे लोपता लोगों की तलाश कर रही है।
बता दें कि काली नदी से टीम को एक शव भी मिला है, मगर उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। दूसरी ओर पिथौरागढ़ के ही उच्च हिमालयी क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से 60 बकरियों के मारे जाने की भी सूचना है।
इसके अलावा गोरी और मंदाकिनी नदियों के संगम स्थल मदकोट कस्बे सहित आसपास के गांवों में एक बार फिर आपदा जैसे हालात पैदा हो चुके हैं।
गोरी नदी के उफान से मदकोट कटाव होने से चार परिवारों के घर खतरे की जद में आ गए हैं। इन परिवारों ने सुरक्षित ठिकानों में शरण ली है। गढ़वाल मंडल में हालात काफी हद तक सामान्य हो गए हैं।