नेपाल के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा पर चीन ने सावधानी से प्रतिक्रिया दी
बीजिंग, 23 अगस्त (आईएएनएस)| चीन ने बुधवार को नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के चार दिवसीय भारत के दौरे पर सावधानी से प्रतिक्रिया दी। चीन ने कहा कि अतंर्राष्ट्रीय कूटनीति आसान खेल नहीं है।
भारत व चीन के बीच गतिरोध के दौरान देउबा की भारत यात्रा खासा महत्वपूर्ण है। नेपाल भारत व चीन से घिरा हुआ है।
नेपाल ने कहा है कि वह चीन-भारत के विवाद में तटस्थ रहेगा। भारत व चीन की सेनाएं डोकलाम में सीमा पर आमने-सामने हैं।
चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयुंग ने कहा, 21वीं सदी में अंतर्राष्ट्रीय संबंध या देशों के बीच संबंधों का संतुलन करना आसान काम नहीं है। चीन नेपाल व भारत के बीच स्वस्थ संबंधों व विकास की बात को देखकर खुश है।
नेपाल चीन के बेल्ट एंड रोड परियोजना में शामिल है, जबकि भारत ने इसका विरोध किया, क्योंकि इसका मुख्य भाग चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से गुजरता है, जिस पर भारत का दावा करता है।