रूनी इंग्लैंड टीम में वापसी के हकदार : केन
लंदन, 23 अगस्त (आईएएनएस)| इंग्लिश प्रीमियर क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड से एवर्टन में शामिल हुए दिग्गज खिलाड़ी वेन रूनी ने दो मैचों में लगातार दो गोल मारे हैं। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए एवर्टन के लिए ही खेलने वाले माइकल केन का मानना है कि रूनी इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम में वापसी के हकदार हैं। ईएसपीएनएफसी ने मंगलवार को केन के हवाले से लिखा है, आप ऐसा लगभग हर समय देखते हैं। वह क्लब के लिए वाकई कुछ करना चाहते हैं। वह हमें कुछ न कुछ जिताने में मदद करना चाहते हैं। जब तक ऐसा नहीं होता वह आराम से नहीं बैठेंगे।
उन्होंने कहा, वह पहले दिन से शानदार खेल रहे हैं। वह ड्रेसिंग रूम में लीडर हैं। वह अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत करते हैं और इसका पता मैच में चलता है।
इंग्लैंड के लिए रिकार्ड गोल करने वाले रूनी ने सोमवार रात को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का 200वां गोल किया। उनसे पहले एलन शिरर ने ऐसा किया था।
केन ने कहा, जाहिर सी बात है, दो मैचों में दो गोल, उम्मीद है आगे और ज्यादा गोल होंगे। उन्होंने अपनी योग्यता और नेतृत्व क्षमता को प्रदर्शित किया है।
उन्होंने कहा, व्यक्तिगत तौर पर मैं चाहता हूं कि वह जिस तरह से खेल रहे हैं उससे वह टीम में जाने के हकदार हैं, लेकिन यह कोच पर निर्भर करता है। कई अच्छे स्ट्राइकर हैं जो काफी गोल कर रहे हैं, इसलिए यह कोच का फैसला है।