राष्ट्रीय
गोवा उपचुनाव में तेजी से मतदान
पणजी, 23 अगस्त (आईएएनएस)| गोवा में बुधवार को पणजी और वालपोई सीटों के लिए हो रहे विधानसभा उपचुनाव में तेजी से मतदान हो रहा है। अब तक करीब 40 फीसदी मतदान हो चुका है। एक चुनाव अधिकारी ने यह जानकारी दी। जहां मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पणजी में कांग्रेस के गिरीश चोडांकर के खिलाफ प्रमुख उम्मीदवार हैं, वहीं वालपोई में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे और कांग्रेस के रॉय नाईक के बीच मुख्य रूप से मुकाबला है।
पणजी विधानसभा क्षेत्र में 22,203 मतदाता हैं और यहां से 40 किलोमीटर दूर वालपोई में 28,829 मतदाता पंजीकृत हैं।