मनोरंजन

कैटरीना लगा रही हैं हॉलीवुड में जाने के लिए गुहार, इंस्टाग्राम पर की इच्छा जाहिर

नई दिल्ली। कुछ वक्त पहले तक हॉलीवुड के नाम से ही दूर भागने वाली कैटरीना कैफ अब वहां जाने के लिए उतावली दिख रही है। उनकी यह इच्छा इस कदर सिर चढक़र बोल रही है कि इसके लिए वह किसी भी ‘हद’ तक जाने को तैयार है।

कैटरीना कैफ, हॉलीवुड, इंस्टाग्राम, गेम ऑफ थ्रोंसदरअसल कैटरीना अब इंटरनेशन शो ‘गेम ऑफ थ्रोंस’ का हिस्सा बनने की चाह रखती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की।

कैटरीना इस फोटो में एक कबीलाई थीम से इंस्पायर्ड स्पोर्ट्स स्विम सूट में नजर आ रही हैं। कैटरीना ने इस फोटो के साथ कैप्शन में अपनी रिक्वेस्ट लिखी है, ‘क्या मैं गेम ऑफ थ्रोंस का हिस्सा बन सकती हूं, प्लीज…?’ कैटरीना ने इस कैशन के साथ हैशटैग भी लगाया है।

कैटरीना ने गेम ऑफ थ्रोंस के एक फैन के नाते अपनी यह बात रखी है। बता दें कि हॉलीवुड की इस मशहूर टीवी सीरीज का फिनाले जल्द ही होगा।

शायद इसीलिए कैटरीना शो के आठवें सीजन का हिस्सा बनने की प्लानिंग कर रही हैं। इस सीरीज में डेनेरिस टार्गेरियन और जॉन स्नो के बीच रोमांस दिखाया जा रहा है और अपने ट्राइबल स्विम सूट अवतार में कटरीना डैनी का मॉर्डन अवतार लग रही हैं।

कैटरीना के इस रुख को देखकर लग रहा है कि वह प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड में सक्सेस से प्रभावित हैं। वैसे भी बॉलीवुड में इस वक्त उनके हाथ में कोई खास बड़े प्रोजेक्ट नहीं हैं।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close