राष्ट्रीय

हमारी आर्थिक बुनियाद मजबूत : एफएसडीसी

नई दिल्ली, 22 अगस्त (आईएएनएस)| भारत में व्यापक आर्थिक स्थिरता है और संरचनात्मक सुधारों जैसे जीएसटी और नोटबंदी के दीर्घकालिक सकारात्मक प्रभाव के कारण वित्तीय बाजार उच्च स्टॉक मूल्य के माध्यम से देश में भरोसा व्यक्त कर रहे हैं।

यह बात वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) की यहां आयोजित बैठक में कही गई, जिसके अध्यक्ष केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली हैं। जेटली की अध्यक्षता में यहां मंगलवार को वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) की 17वीं बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित आर. पटेल, वित्त सचिव अशोक लवासा, आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग, वित्तीय सेवा विभाग की सचिव अंजुलि चिब दुग्गल, कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय में सचिव तपन राय, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सचिव अजय प्रकाश साहनी, मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. अरविंद सुब्रमण्यन, सेबी के अध्यक्ष अजय त्यागी, आईआरडीएआई के अध्यक्ष टीएस विजयन, पीएफआरडीए के अध्यक्ष हेमंत जी. कांट्रेक्टर और भारत सरकार तथा वित्तीय क्षेत्र नियामकों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

मुख्य आर्थिक सलाहकार ने अर्थव्यवस्था की स्थिति के बारे में एक प्रेजेंटेशन दिया। परिषद ने कहा कि आज भारत में वृहत आर्थिक स्थिरता मौलिकताओं की पृष्ठभूमि में सुधारों, वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) की शुरुआत से संरचनात्मक सुधारों, दोहरे तुलन-पत्र (टीबीएस) की चुनौतियों के समाधान के लिए की गई कार्रवाई, उच्च और बढ़ते बांड और विशेष रूप से स्टॉक मूल्यांकन में परिलक्षित विशिष्ट वित्तीय बाजार विश्वास तथा विमुद्रीकरण के दीर्घकालिक सकारात्मक प्रभाव के कारण वृहत आर्थिक स्थिरता आई है। परिषद ने भारतीय अर्थव्यवस्था के सामने आ रही चुनौतियों के मुद्दों के बारे में भी विचार-विमर्श किया और सदस्यों ने निगरानी रखने तथा बाह्य और आंतरिक कमियों से निपटने के लिए तैयार रहने की स्थिति के बारे में सहमति व्यक्त की।

परिषद ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित भारत के लिए वित्तीय क्षेत्र आकलन कार्यक्रम की प्रगति का भी जायजा लिया। परिषद ने यही भी निर्देश दिया कि आकलन रिपोर्ट को इस कैलेंडर वर्ष के अंत तक अंतिम रूप दिया जाना चाहिए।

एफएसडीसी ने वित्तीय क्षेत्र (सीईआरटी-फिन) और वित्तीय डाटा प्रबंधन केंद्र में कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम की स्थापना करने में हुए विकास और प्रगति का जायजा लिया और संस्थान निर्माण पहल का समयबद्ध रूप से कार्यान्वयन करने के उपायों पर भी चर्चा की।

एफडीएससी से पहले भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर की अध्यक्षता में एफडीएससी उप समिति द्वारा की गई गतिविधियों के बारे में एक संक्षिप्त रिपोर्ट तैयार की गई। परिषद की पिछली बैठकों में सदस्यों द्वारा लिए गए निर्णयों के बारे में की गई कार्रवाई के बारे में भी व्यापक समीक्षा की। परिषद में केंद्रीय केवाईसी रजिस्ट्ररी (सीकेवाईसीआर) प्रणाली के बारे में विचार-विमर्श किया गया और इस बारे में सदस्यों द्वारा की गई पहल का जायजा लिया गया और सीकेवाईसीआर के परिचालन के संबंध में मुद्दों और सुझावों के बारे में चर्चा की गई।

परिषद ने क्रेडिट रेटिंग एजेंसीज (सीआरए) के विनियमन को मजूबत बनाने के बारे में भी विचार-विमर्श किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close