26 अगस्त को बाढ़ प्रभावित जगहों का दौरा करने प्रधानमंत्री मोदी आ रहे हैं बिहार
पटना। पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करने 26 अगस्त को बिहार आ रहे है। इस बात की जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर के जानकारी दी है।
आपको ज्ञात हो कि सोमवार को पीएम मोदी ने भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के साथ बैठक की थी। इस बैठक में सुशील मोदी ने पीएम मोदी से बाढ़ प्रभावित इलाके का हवाई सर्वे करने का अनुरोध किया था।
ज्ञात हो कि राज्य के 18 जिलों के 178 प्रखंडों की 1.38 करोड़ से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित है। इस वर्ष बाढ़ से मरने वालों की संख्या सोमवार तक 304 तक पहुंच गई है।
अररिया में सबसे ज्यादा 71 लोगों की मौत हुई है, जबकि किशनगंज में 11, पूर्णिया में नौ, कटिहार में 26, पूर्वी चंपारण में 19, पश्चिमी चंपारण में 29, दरभंगा में 19, मधुबनी में 22, सीतामढ़ी में 34, शिवहर में चार, सुपौल में 13, मधेपुरा में 15, गोपालगंज में नौ, सहरसा में चार, मुजफ्फरपुर में सात तथा खगडिय़ा और सारण में छह-छह व्यक्ति की मौत हुई है।