सही समय पर आगे बढ़ रही दबंग दिल्ली : कोच रमेश
लखनऊ, 22 अगस्त (आईएएनएस)| दबंग दिल्ली के मुख्य कोच रमेश भेंडिगिरी का मानना है कि उनकी टीम सही रास्ते पर है और अब वह अब खिलाड़ियों की क्षमताओं और कमजोरियों को बेहतर रूप में समझने लगे हैं। दिल्ला का मुकाबला बुधवार को वीवो प्रो-कबड्डी लीग में हरियाणा स्टीलर्स से होगा।
कबड्डी लीग के सीजन-5 का आगाज दिल्ली ने पूर्व चैम्पियंस जयपुर पिंक पैंथर्स को मात देकर की थी। इसके बाद उसे चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
दिल्ली ने हालांकि, 17 अगस्त को तमिल थलाईवाज के खिलाफ खेले गए इंटरजोन मैच में जीत हासिल की थी। उसके खाते में अब तक दो जीत ही आ पाई हैं।
कोच रमेश ने मंगलवार को आईएएनएस को दिए एक बयान में कहा, हम अब धीरे-धीरे अपनी क्षमताओं और कमजोरियों के बारे में जान रहे हैं। हम ये जान रहे हैं कि किस प्रकार हमें इस लीग में आगे बढ़ना चाहिए। हमारी ओर से कुछ तकनीकी और रणनीतिक गलतियां हुई हैं और अब मेरा मानना है कि हम काफी कठिन प्रशिक्षण से गुजर रहे हैं, ताकि अपनी गलतियों को सुधार सकें।
रमेश ने कहा कि टीम के कप्तान मिराज शेख और ईरानी खिलाड़ी अबोफजल मगसोदोलोउ अपनी लय हासिल कर रहे हैं।
हरियाणा के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली के कोच रमेश प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ी विकास खंडोला के शानदार खेल से वाकिफ हैं।
उन्होंने कहा, हरियाणा की रेडिंग की रणनीति कहीं न कहीं विकास पर निर्भर है। वह अच्छा कर रहे हैं और काफी तेज भी हैं। हमने अपने प्रशिक्षण में आज प्रतिद्वंद्वी टीम के आक्रामक खिलाड़ियों को रोकने का अभ्यास किया है। आशा है कि हम इस रणनीति को अपने मैच में भी लागू करेंगे।