अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने अमेरिका की नई रणनीति को सराहा
काबुल, 22 अगस्त (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित नई रणनीति का स्वागत किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गनी के हवाले से कहा है, मैं आत्मनिर्भरता हासिल करने के हमारे प्रयासों और इलाके को आतंकवाद के खतरे से मुक्त करने के लिए किए जा रहे हमारे संघर्षो का समर्थन करने की पुष्टि करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप और अमेरिकी नागरिकों का शुक्रगुजार हूं।
गनी ने कहा, यह फैसला इस वैश्विक संघर्ष में अफगानिस्तान के बुनियादी भागीदार की वचनबद्धता को दर्शाता है।
अफगानिस्तान पर अमेरिका की नई रणनीति पेश करते हुए ट्रंप ने सोमवार को कहा था कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेनाओं की अचानक वापसी ‘अस्वीकार्य’ है और उनकी अफगानिस्तान पर नई रणनीति समय की बजाय परिस्थिति आधारित होगी।
गनी ने कहा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को लेकर अफगानिस्तान और अमेरिका के बीच साझेदारी अपने सबसे मजबूत दौर में है। हमारे सुरक्षा बलों की ताकत तालिबान और अन्य आतंकवादियों को दिखाई पड़नी चाहिए कि वे सैन्य संघर्ष में जीत हासिल नहीं कर सकते। शांति बहाल करना सर्वोपरि उद्देश्य है। हमारी प्राथमिकता अब भी शांति ही है।