इंग्लिश प्रीमियर लीग में सिटी, एवर्टन का मैच ड्रॉ
मैनचेस्टर, 22 अगस्त (आईएएनएस)| रहीम स्टर्लिग की ओर से किए गए गोल के दम पर मैनचेस्टर सिटी अपने घरेलू मैदान पर हार का मुंह देखने से बच गया। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में सोमवार रात सिटी और एवर्टन के बीच खेला गया मैच 1-1 से ड्रॉ रहा।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, सिटी को एवर्टन के खिलाफ अपना आधा मैच 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा, क्योंकि टीम के राइट-बैक केले वॉकर को दो पीले कार्ड दिखाए जाने के बाद मैदान छोड़कर जाना पड़ा।
एवर्टन ने पहले हाफ को 33वें मिनट में दिग्गज स्ट्राइकर वेन रूनी की ओर से दाए गए गोल के दम पर 1-0 से बढ़त हासिल की।
रूनी ने अपने ईपीएल करियर में खेले गए 462वें मैच में 200वां गोल किया। वह इस लीग में 200 गोल पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।
रूनी से पहले एलान शेरेर पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 441 मैचों में 260 गोल किए थे।
एवर्टन की ओर से पहले हाफ में ली गई बढ़त को रहीम ने पूरा किया और इस कारण मैच 1-1 से ड्रॉ हो गया।