बाल उत्पीड़न के खिलाफ सत्यार्थी की कन्याकुमारी से दिल्ली तक की यात्रा
नई दिल्ली, 22 अगस्त (आईएएनएस)| नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने मंगलवार को कहा कि वह 11 सितंबर को बाल यौन शोषण और बाल तस्करी के विषय में जागरूकता फैलाने के लिए कन्याकुमारी से दिल्ली तक यात्रा शुरू करेंगे। यात्रा शुरू करने से पूर्व एक कार्यक्रम में सत्यार्थी ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि इस अभियान के दौरान लगभग एक करोड़ लोग इस खतरे से लड़ने के प्रति वचनबद्ध होंगे।
‘भारत यात्रा’ 11 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू होगी और दिल्ली में 16 अक्टूबर को समाप्त होगी।
इसके अलावा, देश के अन्य हिस्सों से भी छह अलग यात्राएं शुरू होंगी, जो 16 अक्टूबर को दिल्ली में खत्म होंगी।
सत्यार्थी ने कहा, यदि लोग इस (बाल यौन शोषण और बाल तस्करी) बारे में जागरूक होते हैं और अपनी आवाज उठानी शुरू कर देते हैं तो कोई भी इसे अनदेखा नहीं कर पाएगा।
उन्होंने कहा, ‘सुरक्षित बचपन सुरक्षित भारत’ के उद्देश्य से यह यात्रा 22 राज्यों में 11,000 किलोमीटर का रास्ता तय करेगी।