फिलीपींस : मादक पदार्थ-रोधी अभियान में नाबालिग की मौत की जांच शुरू
मनीला, 22 अगस्त (आईएएनएस)| फिलीपींस में अधिकारियों ने मंगलवार को एक नाबालिग (17) की मादक पदार्थ-रोधी अभियान के दौरान मौत होने के मामले की जांच शुरू कर दी है। ‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिमिनल इंवेस्टिगेशन एंड डिटेक्शन ग्रुप मादक पदार्थ-रोधी अभियान के दौरान कियान लॉयड सांतोस को गोली मारने वाले तीन पुलिस अधिकारियों की जांच कर रहा है।
सांतोस को 16 अगस्त की रात मनीला के कैलुकेन में गोली मारी गई थी।
आधिकारिक बयान के अनुसार, सांतोस को गिरफ्तारी से बचने के लिए भागने की कोशिश करने के दौरान गोली मारी गई थी। इसके पास से एक पिस्टल व मादक पदार्थ बरामद हुए थे।
स्थानीय मीडिया ने बताया कि प्रशासन द्वारा जारी सीसीटीवी फुटेज में सांतोस अपनी जान की भीख मांगते नजर आ रहा है, जबकि दो लोग उसे एक गली में ले जा रहे हैं, जहां बाद में उसका शव बरामद हुआ।
रिपोर्ट में कहा गया कि तीनों पुलिस अधिकारियों के हथियारों के बैलिस्टिक परीक्षण किए जा रहे हैं।
इस घटना के विरोध में सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने हाथ में ‘कियान के लिए न्याय’ लिखी हुई तख्तियों को लेकर विरोध जताते हुए मादक पदार्थो के खिलाफ युद्ध में निर्दोष लोगों की हत्याओं को रोकने की मांग की।