अमित शाह ने तीन तलाक पर फैसले का स्वागत किया
नई दिल्ली, 22 अगस्त (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को तीन तलाक पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह मुस्लिम महिलाओं की और गरिमा के साथ जीने के उनके अधिकार की जीत है। शाह ने एक बयान में कहा, मैं इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करता हूं..यह निर्णय किसी की जीत या हार का नहीं है। यह मुस्लिम महिलाओं के मूल संवैधानिक अधिकारों व उनके समानता के साथ जीने के अधिकार की जीत है।
शाह ने कहा कि तीन तलाक को असंवैधानिक घोषित कर सर्वोच्च न्यायालय ने करोड़ों मुस्लिम महिलाओं को आत्म सम्मान के साथ जीने का आधिकार दिया है।
उन्होंने कहा, यह मुस्लिम महिलाओं के आत्मसम्मान व बराबरी के साथ जीने के नए युग की शुरुआत है। भाजपा मुस्लिम महिलाओं को दिए जाने वाले अधिकार का स्वागत करती है और इसे न्यू इंडिया की तरफ बढ़ता हुआ एक कदम मानती है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी सरकार के प्रभावी तौर पर मुस्लिम महिलाओं के मामले को शीर्ष अदालत में प्रस्तुत करने को सराहा।